भ्रष्टाचार देव
भ्रष्टाचार ने इंसान की बुद्धि को सड़ा दिया,
जनता की कमाई को सूट बूट में उड़ा दिया ।
मैंने पूछा आमजन से भृष्टाचारी कौन है,
ये सवाल सुनते ही सब के सब मौन हैं ।
सवाल पूछ कर मैंने चुप्पी का पौधा रोप दिया,
एक सज्जन से सारा कसूर सरकार पर ही थोप दिया ।
मैंने कहा जनाब से सरकार ही क्यों दोषी है,
बेईमानी की तो छाई सब पर ही मदहोशी है ।
ये जबाब सुन सज्जन सोचे विचारे,
मुकम्मल जबाब मिला तो चुप हो गए बेचारे ।
एक रिश्वतखोर से पूछा कानून से क्यों नहीं डरते हो ?
तुम्हें जेल भी हो सकती है , क्यों रिश्वतखोरी करते हो ?
साहब ने कहा हम ऊपर तक भी खर्चा पानी देते हैं ,
और भ्रष्टाचार देव की कृपा से खुले में सांस लेते हैं ।
एक महानुभाव आके बोले सुन बेटा अब्बू प्यारे,
ज्यादा फड़फड़ाया तो हो जायेंगे बारे न्यारे ।
अरे भ्रष्टाचार का भी अपना कायदा है ,
इससे इससे हमारा तुम्हारा और नेताओं सबका फायदा हैं ।
अरे 100 कमाओ 10 भृष्टाचार देव को दान करो,
घर पर आओ कभी बैठ कर जलपान करो ।
ऐसा सुन मेरी आँखे खुल गई ,
और भ्रष्टाचार मिटाने की सारी इच्छाएं मन से धुल गईं 😊😊
टिप्पणियाँ