यमलोक में भृष्टाचार

एक आदमी मरा और पहुंचा यमलोक,
उसके मरते ही घरवालों में मचा शोक ।

यमदूतों ने लेजाकर यमलोक में जा फेंका,
वहाँ पर तो उसने कुछ अजीब ही देखा ।

वहाँ उसने देखा चारों ओर घड़ियाँ ही घड़ियाँ थी,
जिधर देखो उधर दीवारों पर घड़ियों की लड़ियाँ थीं ।

कोई घडी तेज थी तो कोई घडी मंद थी,
कोई घडी चालू थी तो कोई घडी बंद थी ।

ऐसा अजूबा देख आदमी चकराया,
पूछा तो यमराज ने  उसे बताया ।

इन घड़ियों की उस हिसाब से है रफ़्तार,
जिस हिसाब से देशों में है भ्रष्टाचार ।

आदमी ने चारों तरफ नजर घुमाई,
पर भारत की घड़ी कहीं नजर न आई  ।

आदमी ने सोचा भारत वाले यहाँ भी भृष्टाचार ले आये ,
यमराज से बोला बता बे भारत की घड़ी छुपाने के तूने कितने पैसे खाये ।

यमराज बोले बेटे तेरे शक की सुई बिना बात उछल रही है,
हमारे बेडरूम में जाओ वहाँ पंखे की जगह भारत की घड़ी चल रही है ।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट